संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक संस्थान, अमरपुरा नागौर (राज.) 
पहुँचने के लिए विभिन्न मार्ग सुविधाएँ

हवाई मार्ग सुविधा
देश-विदेश के मुख्य हवाई अड्डो से जोधपुर, जयपुर और किशनगढ़ (अजमेर) पहुँचकर अपनी सुविधा अनुसार नागौर रेल्वे स्टेशन से या नागौर शहर के मुख्य बस स्टेण्ड तक पहुँच सकते हैं।


रेल सुविधा
देश के विभिन्न शहरों से नागौर (NGO) रेल्वे स्टेशन तक रेल सेवा उपलब्ध है। 
नजदीकी मुख्य रेल्वे स्टेशन मेड़ता रोड जंक्शन, जोधपुर, बीकानेर और जयपुर है।

नागौर रेल्वे स्टेशन से मुख्य बस स्टेण्ड एवं विजय वल्लभ चौराहा होते हुए नागौर से लाडनूँ जाने वाले मुख्य सड़क संख्या (SH 58) पर संत लिखमीदासजी महाराज का मुख्य मन्दिर स्थित है। मन्दिर तक पहुँचने के लिए निजी टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध है।


बस सुविधा
राजस्थान विभिन्न शहरों से नागौर शहर के मुख्य बस स्टेण्ड तक सरकारी एवं निजी बसों की सुविधा उपलब्ध है। 
अन्य राज्यों से आने वाले यात्री जयपुर, जोधपुर, अजमेर, सीकर, चूरू व बीकानेर से अपनी सुविधा अनुसार नागौर शहर के मुख्य बस स्टेण्ड तक पहुँच सकते हैं।
नागौर शहर के मुख्य बस स्टेण्ड एवं विजय वल्लभ चौराहा से नागौर से लाडनूँ जाने वाले मुख्य सड़क संख्या (SH 58) पर संत लिखमीदासजी महाराज का मुख्य मन्दिर स्थित है। मन्दिर तक पहुँचने के लिए निजी टैक्सी सेवाएँ उपलब्ध है।

Send Email
Email Address

sldamarpura@gmail.com

Call Us Now
Phone Number

+91 9414118175

+91 9928395396

Find Us Here
Location

Gram - Amarpura

NH - 58, Deh Road.

Nagaur (Raj.)