मंत्री गहलोत पहुंचे अमरपुरा माली संस्थान में किया अभिनंदन

post

अमरपुरा में निर्माण कार्य का किया अवलोकन 
प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में दी जानकारी
राजस्थान सरकार के समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत  एक दिवसीय प्रवास पर अमरपुरा धाम पहुंचे। अमरपुरा पहुंचकर गहलोत ने स्मारक स्थल व देव मंदिर में पूजन अर्चन किया तथा सामूहिक आरती में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने अमरपुरा संस्थान में चल रहे निर्माण कार्यों के संबंध में भी जानकारी ली व पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला ने भी कार्यकर्ताओं को संस्थान की विभिन्न गतिविधियों के संबंध में सलाह सुझाव दिए। इस अवसर पर संस्थान के
कोषाध्यक्ष व प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक कमल भाटी ने रविवार 1 दिसंबर को अमरपुरा में होने वाले माली सैनी समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के संबंध में भी जानकारी दी तथा संस्थान की ओर से इस कार्यक्रम के निमित्त पधारने का निवेदन किया।
इससे इस अवसर पर अमरपुरा संस्थान के महासचिव राधाकिशन तंवर, कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र सोलंकी, गोविंद भाटी,  लादूराम कच्छावा, पार्षद मनीष कच्छावा, भींवराज सोलंकी सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे। इससे पूर्व गहलोत का सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान भवन हनुमान बाग में भावभीना स्वागत किया गया। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा के नेतृत्व में माल्यार्पण करके व साफा पहनाकर गहलोत का स्वागत हुआ। इस अवसर पर रामचंद्र सांखला, चतर सिंह सांखला, हुक्मीचंद टाक, हेम सिंह सांखला, कृपाराम गहलोत, सुरेश टाक, नितिन सांखला, कोषाध्यक्ष कैलाश गहलोत, स्वरूप देवड़ा, योगेश टाक व बजरंग सांखला सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।

Written By
RCTak